वाशिंगटन, 15 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं।
ट्विटर पर प्रथम महिला जिल बाइडन और खुद की तरफ से जारी शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘यह शांति, खुशी और सभी की सफलता के लिए प्रयास करने का दिन है।’’
बाइडन ने लिखा, ‘‘ हम सब महावीर स्वामी के.. सत्य की तलाश, हिंसा से दूरी और एक-दूसरे के साथ शांति एवं सद्भाव से रहने जैसे मूल्यों का अनुसरण करें।’’
‘एशियाई अमेरिकी मूल हवाई एवं प्रशांत द्वीपसमूह निवासी आयोग’ में राष्ट्रपति के सलाहकार अजय भूटोरिया ने बाइडन के संदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दुनिया को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के मूल्यों का अनुसरण करने की जरूरत है, जिन्होंने लोगों से ‘‘अहिंसा’’ के मार्ग पर चलने का आग्रह किया था।
भाषा पारुल निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.