नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक के अखंड भारत वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अखंड भारत बना लीजिए लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाइए.
राउत ने कहा, ‘अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है. वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे का ये सपना था तो सबसे पहले आप वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए.’
भागवत के बयान पर राउत ने कहा, ‘कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है तो उन्हें सबसे पहले पीओके और भारत से जोड़ना पड़ेगा फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा.’
राउत ने कहा, ‘पहले जहां भी भारत की सीमाएं हुआ करती थी उसे भी जोड़िए, श्रीलंका को भी जोड़िए और फिर एक महा सत्ता बना लीजिए आपको किसी ने नहीं रोका. लेकिन उससे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा दीजिए और अगर आप ये कर लेते हैं तो हम आपका समर्थन जरूर करेंगे.’
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को लेकर चर्चा तेज हो गई है जब हरिद्वार के अपने प्रवास के दौरान उन्होंने बुधवार को कहा था कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है.
भागवत ने कहा था कि अगले 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे.
यह भी पढ़ें: तीन मूर्ति भवन में दिखेगी 14 पूर्व PMs के जीवन की झलक, मोदी ने किया ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन