(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू,13 अप्रैल (भाषा) नेपाल की राजधानी में यहां बुधवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने सामाजिक न्याय एवं समावेशिता में उनके योगदान तथा उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया।
नेपाल के प्रथम राष्ट्रपति डॉ रामबरन यादव ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम का उदघाटन किया, जिसमें भारत में नेपाल के पूर्व राजदूत प्रो. लोक राज बराल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बी पी कोइराला इंडिया नेपाल फाउंडेशन और काठमांडू विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल पर आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर काठमांडू विश्वविद्यालय- नेपाल सेंटर फॉर कंटेपररी स्टडीज की भी शुरूआत की गई।
उल्लेखनीय है कि आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 के हुआ था। भारत और विश्वभर में 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाई जाती है।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.