scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत-यूरोपीय संघ व्यापार करार पर बातचीत जून में दोबारा शुरू होगी

भारत-यूरोपीय संघ व्यापार करार पर बातचीत जून में दोबारा शुरू होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारत और 27 यूरोपीय देशों के समूह के बीच मुक्त व्यापार करार के लिए लंबे समय से अटकी बातचीत जून में फिर शुरू होगी। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की मंत्रिस्तरीय बैठक के तुरंत बाद यूरोपीय संघ की टीम बातचीत के लिए भारत आएगी। यह बैठक 12 से 15 जून तक होनी है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीम पहले दौर की बातचीत के लिए यहां आ रही है। बातचीत जून में फिर शुरू होगी।।’’

सचिव ने कहा कि इस करार से कपड़ा जैसे क्षेत्रों को भारी लाभ होगा।

भारत के कपड़ा उत्पादों पर यूरोपीय संघ में करीब नौ से 10 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता है। वहीं ब्रिटेन में यह आठ से नौ प्रतिशत है।

यदि यह करार पूरा हो जाता है, तो यूरोपीय संघ भारत के परिधानों के लिए अमेरिका को पीछे छोड़कर सबसे बड़ा गंतव्य हो जाएगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments