नई दिल्ली: बुधवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) ने न्याय यात्रा निकाली जिसे पुलिस ने करौली बॉर्डर पर ही रोक दिया. राज्य प्रशासन द्वारा हिंसा प्रभावित करौली ज़िले का दौरा करने की इजाज़त नहीं देने के बाद बीजेपी ने यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी के सांसद और बीजेवाईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य प्रकाश कर रहे थे.
#WATCH | BJP delegation-led by party MP Tejasvi Surya breaks into sloganeering & protest against CM Ashok Gehlot after not being allowed to visit violence-hit Karauli district pic.twitter.com/dMfbWexhk1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 13, 2022
तेजस्वी सूर्य प्रकाश ने इस मौके पर कहा कि अगर उन्हें करौली नहीं जाने दिया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि गहलोत सरकार उनसे डरती है और अगर उन्हें जाने से रोका गया तो वो सामूहिक गिरफ्तारियां देंगे.
तेजस्वी ने कहा, ‘मैं अशोक गहलोत जी को चुनौती देता हूं कि वो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोक के दिखाएं. हम सब आज करौली जाएंगे.’
दरअसल, तेजस्वी सूर्य प्रकाश करौली पहुंच कर कथित हिंसा हिंदू पीड़ितों से मुलाकात करना चाहते थे.
जानकारी के लिए बता दें कि करौली में 14 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.
02 अप्रैल, 2022 को एक रैली के दौरान हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आईं थीं.
यह भी पढ़ें: ‘मूल निवासी अल्पसंख्यक हो रहे’—हिंदुत्व समर्थक प्रेस ने असम के हिंदुओं पर क्या लिखा