नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) हैदराबाद की कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 153 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 44 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए।
शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 39.86 फीसदी की बढ़त के साथ 214 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी के शेयर ने एनएसई पर 43.79 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर शुरुआत की।
हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के 130 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन मंगलवार को खुदरा निवेशकों के मजबूत समर्थन से 7.93 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी का आईपीओ 30 मार्च को खुला और पांच अप्रैल को बंद हुआ था।
भाषा
?????
?????
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.