scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशमुंबई में रामनवमी जुलूस के बाद भाजपा नेताओं समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई में रामनवमी जुलूस के बाद भाजपा नेताओं समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तरी मुंबई के मालवणी इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान अपनी कार्रवाई से समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मालवणी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को रामनवमी जुलूस में शामिल होने वालों को मस्जिद से गुजरते समय ढोल न बजाने के लिए कहा गया था, लेकिन भाजपा की मुंबई इकाई की युवा शाखा के प्रमुख तेजिंदर सिंह तिवाना और विनोद शेलार सहित कुछ नेताओं ने कथित तौर पर इस पर ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि भीड़, जिसमें भाजपा और बजरंग दल के पदाधिकारी शामिल हैं, पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाये गये है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments