चंडीगढ़, 12 अप्रैल (भाषा) अभिजीत सिंह चड्ढा ने अपने घरेलू गोल्फ कोर्स में ‘होल इन वन (एक शॉट में गेंद को होल में पहुंचाना)’ लगाकर टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में मंगलवार को छह अंडर 66 का कार्ड के साथ शानदार शुरुआत की।
वह इस प्रदर्शन से पहले दिन के खेल के बाद तालिका में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने 14वें होल में ‘होल इन वन’ लगाया।
तेज हवा के कारण परिस्थितियां मुश्किल थी लेकिन अभिजीत के अलावा गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा ने भी 67 का कार्ड खेल प्रभावित किया। वह बांग्लादेश के मोहम्मद जमाल हुसैन और चंडीगढ़ के रवि कुमार के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।
श्रीलंका के एन थंगराजा और भारत के क्षितिज नावेद कौल और शिवेंद्र सिंह सिसोदिया 68 के कार्ड के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर है।
संयुक्त आठवें स्थान पर सात गोल्फर है, जिसमें गौरव घई , रंजीत सिंह और अंगद चीमा शामिल है।
अन्य प्रमुख नामों में ओलंपियन उदयन माने और चंडीगढ़ के युवराज सिंह संधू 70 के स्कोर के साथ संयुक्त 15वें तथा गत चैम्पियन करणदीप कोचर 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 24वें स्थान पर है।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.