scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशबदमाशों से परेशान बुजुर्ग महिला ने अधिकारियों के सामने जहर रखकर दी आत्महत्या की धमकी

बदमाशों से परेशान बुजुर्ग महिला ने अधिकारियों के सामने जहर रखकर दी आत्महत्या की धमकी

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 अप्रैल (भाषा) इंदौर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को तब अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए, जब बदमाशों से परेशान 70 वर्षीय महिला ने उनकी मेज पर चूहे मारने का जहर रखा और रोते हुए धमकी दी कि अगर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह इसे खाकर जान दे देगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है।

अधिकारियों ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की निर्मला (70) ने जनसुनवाई (आम लोगों द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं दर्ज कराने की साप्ताहिक व्यवस्था) के दौरान शिकायत की कि दो स्थानीय बदमाश उसे लम्बे समय से परेशान कर रहे हैं और उन्होंने उनके दो बेटों को अवैध गतिविधियों में धकेल दिया है।

बुजुर्ग महिला ने यह भी कहा कि द्वारकापुरी थाने से लेकर राजधानी भोपाल के आला अधिकारियों तक को शिकायत करने के बाद भी बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) राजेश राठौर ने बताया,’बुजुर्ग महिला बेहद परेशान थीं। मैंने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और द्वारकापुरी पुलिस को संबंधित बदमाशों के खिलाफ जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।’

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments