scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअकबर रोड स्थित सेवा दल का कार्यालय जल्द खाली करेगी कांग्रेस

अकबर रोड स्थित सेवा दल का कार्यालय जल्द खाली करेगी कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस लुटियन इलाके में मौजूद अपने अग्रिम संगठन सेवा दल के कार्यालय को जल्द खाली करेगी।

सूत्रों ने मंगलवार यह जानकारी दी।

सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस 15 अप्रैल तक चाणक्यपुरी इलाके में मौजूद एक फ्लैट भी खाली कर देगी।

सेवा दल का कार्यालय अब तक कांग्रेस मुख्यालय (24 अकबर रोड) के बगल वाले बंगले ( 26 अकबर रोड) में था।

अब सेवा दल अपना कार्यालय रायसीना रोड स्थित भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यालय वाले परिसर में स्थानांतरित करेगा।

कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख लालजी देसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम अपना कार्यालय जल्द ही रायसीना रोड स्थानांतरित करेंगे। मैंने सेवा दल के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे 26 अकबर रोड वाले कार्यालय का सामान पैक करें।’’

एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी होने के चलते सरकार की तरफ से चार बंगले आवंटित हैं।

कांग्रेस को अपना नया कार्यालय बनाने के लिए 2010 में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भूखंड आवंटित किया गया था और ऐसे में कार्यालय के रूप में मौजूद किसी भी सरकारी बंगले को तीन साल में खाली करना था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नये कार्यालय के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही उसका मुख्यालय वहीं स्थानांतरित हो जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भरोसा दिलाया है कि वह 15 अप्रैल तक चाणक्यपुरी इलाके वाला फ्लैट खाली कर देगी।

इससे कुछ दिन पहले ही संपत्ति निदेशालय ने इस फ्लैट के संदर्भ में कांग्रेस को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments