scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएसटी अधिकारियों ने धोखाधड़ी से आईटीसी लेने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

जीएसटी अधिकारियों ने धोखाधड़ी से आईटीसी लेने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने गुरुग्राम में एक व्यक्ति को धोखाधड़ी से 16 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम की क्षेत्रीय इकाई ने इस मामले का खुलासा किया है। इसमें एक व्यक्ति द्वारा नियंत्रित इकाइयों ने 16.74 करोड़ रुपये का आईटीसी लाभ हासिल किया। इन इकाइयों ने बिना माल हासिल किए यह आईटीसी हासिल किया। इन इकाइयों पर नियंत्रण मैसर्स उमंग ओवरसीज, मैसर्स उलागर्सन इम्पेक्स प्राइवेट लि. और मैसर्स उमंग इम्पेक्स प्राइवेट लि. के मालिक का था।

गत 4 अप्रैल को विभिन्न परिसरों की तलाशी ली गई थी, जिसमें कई पेन ड्राइव, विभिन्न कंपनियों के रबर स्टाम्प, दस्तावेज/रिकॉर्ड बरामद हुए। अधिकारी जांच के जरिये कर चोरी का आकलन कर रहे हैं।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि धोखाधड़ी के जरिये आईटीसी लेने वाले व्यक्ति को पांच अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा रिया ???? अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments