scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर से सीबीआई ने की पूछताछ

यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर से सीबीआई ने की पूछताछ

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक के संस्थापक एवं पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर से वर्ष 2017-19 के दौरान हुई 466 करोड़ रुपये की कथित धांधली के मामले में पूछताछ की है।

जांच अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि अवंता समूह के प्रवर्तक गौतम थापर द्वारा 2017-19 के दौरान कथित तौर पर की गई 466 करोड़ रुपये की धांधली के मामले में कपूर से पूछताछ की गई।

हालांकि, इस मामले में कपूर का नाम सीबीआई की प्राथमिकी में नहीं है लेकिन यस बैंक में सार्वजनिक धन को कथित रूप से दूसरी जगह भेजने के एक और मामले में वह थापर के साथ सह-आरोपी हैं।

कपूर से सीबीआई ने 25-28 मार्च के बीच पूछताछ की। यस बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की शिकायत के आधार पर मई, 2021 में इस मामले में केस दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि आरोपी ने 466.15 करोड़ रुपये की सार्वजनिक राशि को दूसरी जगह भेजने के लिए आपराधिक साजिश एवं धोखाधड़ी की।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments