scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलएटीकेएमबी का एएफसी कप मैच में ब्लू स्टार के खिलाफ पलड़ा भारी

एटीकेएमबी का एएफसी कप मैच में ब्लू स्टार के खिलाफ पलड़ा भारी

Text Size:

कोलकाता, 11 अप्रैल (भाषा) एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) की टीम एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के दूसरे चरण के मैच में मंगलवार को श्रीलंका के ब्लू स्टार एससी के खिलाफ यहां के साल्टलेक स्टेडियम में उतरेगी तो उसका मकसद जीत के साथ लगातार दूसरे साल मुख्य टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना होगा।

 इंडियन सुपर लीग 2020-21 में मुंबई सिटी एफसी से उपविजेता रहने के बाद टीम ने  सीधे प्रारंभिक दौर के दूसरे चरण लिए क्वालीफाई कर किया है। दूसरी ओर ब्लू स्टार एससी ने  प्रारंभिक दौर के अपने शुरुआती चरण के मैच में नेपाल के मछिंद्रा एफसी को 2-1 से हराया।

एटीके मोहन बागान को इस मैच में प्रमुख खिलाड़ियों  रॉय कृष्णा और संदेश झिंगन की सेवाएं नहीं मिलेंगी। फिजी के कृष्णा करीबी रिश्तेदार के निधन के कारण वापस घर जा सकते हैं तो वहीं झिंगन चोट से उबर रहे है।

इन दोनों दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भी घरेलू मैदान और दर्शकों के सामने खेलने से एटीकेएमबी का पलड़ा भारी रहेगा।

पिछले आईएसएल सत्र के मध्य में टीम के कोच नियुक्त हुए जुआन फर्नांडो की देखरेख में एटीकेएमबी का यह पहला एएफसी कप मैच है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments