scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतराजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने 50,883 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व जुटाया

राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने 50,883 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व जुटाया

Text Size:

जयपुर, 11 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के वाणिज्यिक कर विभाग ने बीते वित्त वर्ष 2021- 22 में 50,883 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया।

यहां जारी बयान के अनुसार, विभाग ने एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 25.91 फीसदी की वृद्धि के साथ 50 हजार 883.48 करोड़ रुपये के राजस्व का संग्रहण किया है।

राजस्व आंकड़ों के अनुसार, विभाग ने मूल्यवर्धित कर (वैट) और माल व सेवा कर (जीएसटी) के माध्यम से मार्च माह में ही 4,574.17 करोड़ रुपये और वर्ष में 48 हजार 111.51 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त रवि जैन ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में गत वर्ष की तुलना में 10 हजार 469 करोड़ 46 लाख रुपये का अधिक राजस्व एकत्र हुआ है। उन्होंने बताया कि आलोच्य वित्त वर्ष में विभाग ने कर चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए 674 करोड़ रुपये की वसूली की है जबकि इससे पूर्व वर्ष में यह राशि 533 करोड़ रुपये थी।

भाषा पृथ्वी अर्पणा अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments