scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशPM Modi नई कृषि नीति बनाइये, वरना आपको हटा दिया जाएगा : चंद्रशेखर राव

PM Modi नई कृषि नीति बनाइये, वरना आपको हटा दिया जाएगा : चंद्रशेखर राव

दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने धरना-प्रदर्शन के दौरान कहा कि तेलंगाना अपना हक मांगता है. मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि नई कृषि नीति बनाएं और हम उसमें भी योगदान देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, TRS एमएलसी के. कविता सहित TRS पार्टी के नेताओं ने धान खरीद मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में ‘धरना’ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहें.

तेलंगाना की मांग है कि एक खरीद नीति रहे. एक देश में एक खरीद नीति होनी चाहिए. पहले छत्तीसगढ़ से भी ये मांग आई थी किसान की मदद की जाए न कि किसान को बर्बाद किया जाए. राकेश टिकैत भी यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कृषि मुद्दों पर केसीआर के साथ बातचीत की है.

दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने धरना-प्रदर्शन के दौरान कहा कि तेलंगाना अपना हक मांगता है. मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि नई कृषि नीति बनाएं और हम उसमें भी योगदान देंगे. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा और नई सरकार नई एकीकृत कृषि नीति बनाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने एक साल ज्यादा समय तक तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया था. आखिरी में मोदी सरकार को झुकना पड़ा था और तीनों कृषि कानून वापस ले लिए थे. जिसके बाद एमएसपी पर लिखित तौर पर कानून बनाने की गारंटी देने के बाद किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था.

share & View comments