नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर 137 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले सोमवार को बीएसई पर लगभग 15 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
दूसरी ओर एनएसई पर शेयर 8.75 फीसदी टूटकर 125 रुपये के भाव पर खुले। शुरुआती कारोबार में इसने 131.25 रुपये के ऊपरी और 125 रुपये के निचले स्तर को छुआ।
वेरांडा लर्निंग के शेयर बीएसई पर 14.59 फीसदी की बढ़त के साथ 157 रुपये पर सूचीबद्ध हुए और बाद में 18.97 फीसदी उछलकर 163 रुपये पर पहुंच गया।
वेरांडा लर्निंग के आईपीओ को 3.53 गुना अभिदान मिला था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.