scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलआईसीसी बोर्ड बैठक: अध्यक्ष के नामांकन और चार देशों के टूर्नामेंट पर चर्चा की संभावना

आईसीसी बोर्ड बैठक: अध्यक्ष के नामांकन और चार देशों के टूर्नामेंट पर चर्चा की संभावना

Text Size:

… कुशान सरकार… 

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रविवार से शुरू होने वाली दो-दिवसीय बोर्ड बैठक में अध्यक्ष के नामांकन/पुन: नामांकन की प्रक्रिया के साथ-साथ पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा द्वारा पेश किए जाने वाले चार देशों के महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है।

राजा ने आईसीसी के तत्वावधान में पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करते हुए चार देशों के वार्षिक टी20 या एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए श्वेत पत्र तैयार किया है। उनका मानना है कि इससे वैश्विक निकाय को 75 करोड़ डॉलर (लगभग 57 अरब रुपये) का राजस्व मिल सकता है, जिसका बड़ा हिस्सा इन चारों देशों को दिया जा सकता है ।

भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एशिया कप और विश्व कप जैसे कई देशों वाले टूर्नामेंट में ही खेलता है। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या बीसीसीआई इसमें कोई दिलचस्पी दिखायेगा।

आईसीसी अपने सदस्यों को तीन देशों से अधिक का टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति नहीं देता है और इस तरह के आयोजन से उसकी टी20, विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं का महत्व कम होने की संभावना है।

इस बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले फिर से नामांकन का मन बनाते हैं या नहीं, यह देखना होगा। अगर वह इसके लिए तैयार नहीं हुए तो इस पद के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बीसीसीआई ने हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि उसके शीर्ष अधिकारियों में से कोई इस पद के लिए दावा पेश करेगा या नहीं।

भाषा आनन्द सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments