scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतचीनी निर्यात 80 लाख टन से ऊपर रहने की उम्मीद : खाद्य सचिव

चीनी निर्यात 80 लाख टन से ऊपर रहने की उम्मीद : खाद्य सचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में समाप्त चालू विपणन वर्ष 2021-22 में भारतीय चीनी निर्यात के पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 80 लाख टन के स्तर को पार कर जाने की उम्मीद है।

विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान देश ने रिकॉर्ड 72.3 लाख टन चीनी का निर्यात किया। अधिकतम निर्यात सरकारी सब्सिडी की मदद से किए गए थे।

चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से अगले साल के सितंबर महीने तक का होता है। इस साल चीनी का निर्यात बिना सरकारी सब्सिडी के किया जा रहा है।

पांडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चीनी निर्यात के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम इस साल निर्यात के मामले में 80 लाख टन के स्तर से भी आगे निकल जाएंगे, और यह निर्यात पिछले साल के स्तर से अधिक होगा।’’

व्यापार निकाय, अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) के आंकड़ों के अनुसार, चीनी मिलों ने इस साल अक्टूबर 2021 से 7 अप्रैल 2022 तक कुल 58.10 लाख टन चीनी का निर्यात किया है।

इसमें से 49.60 लाख टन चीनी का निर्यात चीनी मिलों और व्यापारी निर्यातकों द्वारा सीधे किया गया है। साथ ही 8.50 लाख टन चीनी रिफाइनिंग और निर्यात के लिए भारतीय रिफाइनरियों को दिया गया है, जिसे निर्यात माना जाता है।

ब्राजील के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments