scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलपन्द्रहवीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया गया था: चहल ने 2013 की घटना को याद किया

पन्द्रहवीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया गया था: चहल ने 2013 की घटना को याद किया

Text Size:

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि  2013 मुंबई इंडियन्स की टीम में रहते हुए उन्होंने मौत को करीब से देखा था, जब नशे में धुत एक खिलाड़ी ने उन्हें होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था।

 रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत के दौरान बीते समय को याद करते हुए चहल ने पहली बार यह खुलासा किया। इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी ने उनके इस वीडियो को साझा किया जिसमें करुण नायर भी हैं।

चहल ने कहा, ‘‘ मेरी कहानी कुछ लोगों को पता है, मैंने कभी इसे बताया नहीं, कभी इसे साझा नहीं किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बात 2013 की है, तब मैं मुंबई इंडियंस की टीम में था। हमारा मैच बैंगलोर में ही था, उसके बाद गेट-टूगेदर (आपसी मेल मिलाप) हुआ। एक खिलाड़ी थे, मैं उनका नाम नहीं लूंगा जो काफी ड्रंक (शराब के नशे में) थे। उन्होंने मुझे आवाज लगाई। वो मुझे काफी देर से देख रहे थे। जब मैं उनके पास गया तो वह मुझे बालकनी में ले गये और और नीचे लटका दिया। मेरे हाथ उसके गर्दन  पर लिपटे हुए थे। अगर मेरे हाथ छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल पर था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वहां पर काफी लोग थे और उन्होंने वहां पहुंच कर चीजों को संभाला और फिर मैच थोड़ा अचेत जैसा हो गया था। मुझे सामान्य करने के लिए पानी पिलाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी घटना थी जहां मैं मौत से बहुत करीब से बचा था। अगर थोड़ी भी गलती होती तो मैं गिर जाता।’’

चहल ने मुंबई के लिए सिर्फ एक सत्र खेला था वह इसके बाद 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े। आरसीबी से जुड़ने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में उनके खेल में काफी निखार आया। वह आठ सत्र तक आरसीबी का अहम हिस्सा रहे और हाल ही हुई आईपीएल की बड़ी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments