scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलकोलकाता के क्लबों का प्रतिनिधित्व करने वाले नाइजीरिया के फुटबॉलर चिबुझोर का निधन

कोलकाता के क्लबों का प्रतिनिधित्व करने वाले नाइजीरिया के फुटबॉलर चिबुझोर का निधन

Text Size:

कोलकाता, आठ अप्रैल (भाषा) मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग जैसे शहर के बड़े क्लबों का 1980 और 90 के दशक में प्रतिनिधित्व करने वाले नाइजीरिया के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और बाद में पादरी बने चिबुजोर नवाकनमा का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।

अग्रिम पंक्ति में खेलने वाले चिबुजोर शहर के ‘बिग थ्री’ के लिए खेलने वाले शीर्ष शुरुआती विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे।

उनकी टीम के पूर्व साथी एमेका एजेगो के अनुसार, नाइजीरिया के अबा में घर में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

एमेका ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ वह सुबह की सैर पूरी कर घर पहुंचे और अचानक अचेत हो गये। फिर उनका निधन हो गया।’’

एमेका चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में अपने दिनों के दौरान प्रतिष्ठित मैदान (कोलकाता की फुटबॉल टीमों) में चिबुजोर के साथ खेले थे।

एमेका ने अपनी श्रद्धांजलि में लिखा, ‘‘ मैंने युवा दिनों के साथी खिलाड़ी, अपने भाई और दोस्त को खो दिया।’’

उन्होंने इसे भारतीय फुटबॉल के लिए एक नुकसान बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘भारतीय फुटबॉल ने एक सितारा खो दिया है। मैं अब भी सदमे में हूं । हम एक परिवार से ज्यादा थे। वह मेरे लिए एक भाई से ज्यादा थे। मैं बिना आँसू के रो रहा हूं। हमने एक साथ एक लंबा सफर तय किया है। ’’

मोहम्मडन स्पोर्टिंग में  उनके कोच रहे शब्बीर अली ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ जब वह  मोहम्मडन स्पोर्टिंग में शामिल हुए तब कोचिंग में मेरा पहला साल था। हम भारत के चैंपियन क्लब बने थे।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments