scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएसजेवीएन ने अपनी स्थापना के बाद से सीएसआर गतिविधियों पर 340 करोड़ रुपये खर्च किए

एसजेवीएन ने अपनी स्थापना के बाद से सीएसआर गतिविधियों पर 340 करोड़ रुपये खर्च किए

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने स्थापना के बाद से शिक्षा, स्वास्थ्य और संरचना विकास जैसी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों पर 340 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसजेवीएन की स्थापना 1988 में हुई थी।

एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा द्वारा एक बयान में कहा गया है, ‘‘स्थापना के बाद से एसजेवीएन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ढांचागत विकास, महिलाओं और बच्चों की देखभाल, स्थिरता, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान विभिन्न गतिविधियों में 340 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।’’

उन्होंने कहा कि एसजेवीएन हमेशा एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में अपनी भूमिका में सबसे आगे रही है। कंपनी अपने हितधारकों और समाज के प्रति सीएसआर गतिविधियों में अग्रणी रही है।

शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन को ‘कोरोना वारियर्स अवार्ड’ और ‘पार्टनर्स इन प्रोग्रेस’ की श्रेणियों में 13वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार -2022 से भी सम्मानित किया गया है।

कपूर ने कहा कि एसजेवीएन ने कोविड-19 महामारी के चरम दौरान सुरक्षा और स्वच्छता के सामान मसलन मास्क, दस्ताने, पीपीई किट, सैनिटाइज़र, कीटाणुनाशक आदि का लोगों के बीच वितरण किया था।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments