नागपुर (महाराष्ट्र), आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव में केंद्रीय गोला बारूद डिपो (सीएडी) ने शुक्रवार को ‘विस्फोटक मुक्त बंदगाह’ अभियान के तहत पूरे भारत के बंदरगाहों से बरामद किए गए गैर-विस्फोटित आयुध (यूएक्सओ) और युद्ध के विस्फोटक अवशेष (ईआरडब्ल्यू) के अंतिम भाग का निस्तारण किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएडी पुलगांव ने देश भर के बंदरगाहों से बरामद यूएक्सओ/ईआरडब्ल्यू के अंतिम भाग का निपटान कर दिया। इसके साथ ही संवेदनशील अभियान के निपटान चरण का समापन हो गया।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, सीएडी पुलगांव को सेना द्वारा 1700 मीट्रिक टन से अधिक खतरनाक गैर-विस्फोटित आयुध और युद्ध के विस्फोटक अवशेषों को बेअसर करने और निपटाने का काम सौंपा गया था।
उन्होंने कहा कि इन अप्रयुक्त विस्फोटकों को निष्क्रिय करने और सुरक्षित निपटान के मकसद से सीएडी पुलगांव में वापस स्थानांतरित करने के लिए कई टीम को विभिन्न बंदरगाहों पर भेजा गया था। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्य फरवरी 2021 में शुरू हुआ और शुक्रवार को समाप्त हुआ।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.