scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेललगातार तीन हार के बाद बॉन्ड को मुंबई के गेंदबाजों से वापसी की उम्मीद

लगातार तीन हार के बाद बॉन्ड को मुंबई के गेंदबाजों से वापसी की उम्मीद

Text Size:

पुणे, आठ अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियन्स की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को अपने गेंदबाजों से जल्द ही बदलाव की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए पांच बार की चैंपियन टीम को अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी करनी होगी , जिसकी शुरुआत शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच से होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसे ठीक करना काफी आसान है। अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है  तो मुझे लगता है कि आप  बदलाव देखेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा की मैंने कहा है , हम कुछ मौकों पर अपनी योजना में सफल भी रहे है। हमने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।’’

न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज कहा, ‘‘ हम वेंकटेश अय्यर को काफी हद तक रोके रखने में सफल हुए थे।’’

बॉन्ड ने कहा, ‘‘ हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती दबाव के समय सही दिशा में गेंदबाजी करना है, जिसमें हम अब तब विफल रहे है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments