scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिशरद यादव से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा 'श्रीलंका की तरह भारत में भी सच सामने आएगा.'

शरद यादव से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा ‘श्रीलंका की तरह भारत में भी सच सामने आएगा.’

सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है. अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की तो जब मामला खराब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. बैठक के बाद राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर निशाना साधा.

बढ़ती महंगाई पर राहुल ने कहा कि देश को रोज़गार देने वाली रीढ़ की हड्डी टूट गई है.

उन्होंने कहा कि भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक़्त कैसा होगा इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं. जो आने वाला है, वह आप ने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा. इस देश को रोज़गार देने वाली रीढ़ की हड्डी (SSI यूनिट) वह टूट गई है.

राहुल ने आगे कहा कि पिछले 2-3 सालों में मीडिया, संस्था, बीजेपी नेता, आरएसएस ने सच छुपाया है. धीरे-धीरे सच सामने आएगा. श्रीलंका में यही हो रहा है. वहां सच्चाई सामने आई है. भारत में सच सामने आएगा.

उन्होंने कहा कि भारत को बांटा गया है. भारत पहले एक देश हुआ करता था. अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है. जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी. अभी मत मानो मेरी बात. 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना.

राहुल ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि ‘जैसे रूस, यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है. उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है. इसलिए उन्होंने अपनी फौज वहां बैठा रखी है. जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है.’

राहुल ने आगे कहा कि ‘सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है. अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की तो जब मामला खराब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे.’

वहीं, बैठक के बाद शरद यादव ने कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर भी अपना मत रखा. उन्होंने ने कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ेंः यूक्रेन के बुच में 400 से अधिक शव बरामद, जेलेंस्की ने रूस पर लगाया नरसंहार का आरोप


share & View comments