scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसा उछला

शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसा उछला

Text Size:

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) रेपो दर को यथावत रखने के रिजर्व बैंक के फैसले से मिले समर्थन से रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे की मजबूती के साथ 75.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद रेपो दर को चार प्रतिशत पर कायम रखने की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के पास विशाल विदेशी मुद्रा भंडार है और रिजर्व बैंक इसे सभी चुनौतियों से बचाकर रखने के लिए तैयार है।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.99 के भाव पर खुला और जल्द ही तेजी पकड़ते हुए 75.80 के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह शुरुआती कारोबार में रुपये ने 23 पैसे की मजबूती हासिल की।

पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 76.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 99.87 पर आ गया।

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 99.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा अजय

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments