scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतेलंगाना की मंत्री ने गर्म बर्तन से बच्ची को चोट पहुंचाने के मामले की जांच का आदेश दिया

तेलंगाना की मंत्री ने गर्म बर्तन से बच्ची को चोट पहुंचाने के मामले की जांच का आदेश दिया

Text Size:

हैदराबाद, 7 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने बृहस्पतिवार को महबूबाबाद जिले में एक आंगनबाड़ी शिक्षिका द्वारा चार साल की बच्ची को गर्म बर्तन से चोट पहुंचाए जाने की कथित घटना की जांच का आदेश दिया।

शिक्षका ने बच्ची के हाथ पर कथित तौर पर गर्म बर्तन रख दिया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्री ने शिक्षिका को सेवा से निलंबित करने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को बच्ची को चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

मंत्री ने साथ ही अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए परामर्श जारी करने का भी निर्देश दिया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments