कन्नूर (केरल), सात अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों के एकजुट होकर भाजपा को हराने का आह्वान करने के एक दिन बाद, पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रही।
यहां आयोजित माकपा के 23वें सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने भाजपा को पराजित करने और पंथनिरपेक्षता तथा संविधान की रक्षा करने के लिए पंथनिरपेक्ष ताकतों से एक होने का आह्वान किया है।
प्रस्तावित भाजपा-रोधी मोर्चे में कांग्रेस को शामिल नहीं करने की खबरों के बाबत पूछे गए सवाल पर येचुरी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहा, “हम पंथनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करना चाहते हैं। हमने कांग्रेस के नेताओं को हमारे सेमिनार में आमंत्रित किया लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। यह सेमिनार पंथनिरपेक्षता पर है। अगर वे पंथनिरपेक्षता पर एक सेमिनार में शामिल नहीं हो सकते तो इसका क्या मतलब है? यह समझने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए कि वे शामिल क्यों नहीं हो रहे। यह मोर्चा पंथनिरपेक्षता की रक्षा के लिए बनाया गया है।”
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.