नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज ने 55.28 सेकेंड के समय के साथ फ्रांस के लिमोग्स में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक ‘बी’ वर्ग का फाइनल जीता।
इस 21 बरस के खिलाड़ी ने साल की अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में 55.88 सेकेंड का समय निकाला। वह अपनी पसंदीदा स्पर्धा में 46 तैराकों में शीर्ष 10 में रहे, लेकिन ‘ए’ फाइनल के लिए जगह नहीं बना सके।
इसके बाद नटराज ने हीट में 0.60 सेकेंड के समय के साथ ‘बी’ फाइनल जीता।
पुरुषों के 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नटराजन 50.51 सेकेंड का समय निकालकर 18वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
ओलंपियन माना पटेल महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 45 तैराकों के बीच 30.17 सेकेंड के समय के साथ 25वें स्थान पर रहीं। वह भी फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं।
तोक्यो खेलों में भाग लेने वाली तैराक महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में 50 प्रतिभागियों में से 18वें स्थान पर रही।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.