scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलतमिलनाडु, पंजाब, भारतीय रेलवे राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

तमिलनाडु, पंजाब, भारतीय रेलवे राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Text Size:

चेन्नई, सात अप्रैल (भाषा) मेजबान  तमिलनाडु की टीम ने गुरुवार को यहां 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दौर के ग्रुप एफ मैच में मजबूत भारतीय रेलवे को 85-74 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

  तमिलनाडु के लिए अरविंद कुमार ने सबसे ज्यादा 29 अंक जुटाये जबकि अरविंद ए (19) और कप्तान मुईन बेक (18) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

दिन के अन्य मुकाबलों में  कर्नाटक ने गत चैंपियन पंजाब पर 90-81 से जीत दर्ज की, जबकि उत्तराखंड ने हरियाणा को 94-75 से हराया।

इस हार के बाद भी पंजाब की टीम अंतिम आठ में पहुंच गई, जहां उसका सामना उत्तराखंड से होगा। शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के सामने केरल तो वही भारतीय रेलवे के सामने सेना की टीम की चुनौती होगी। अंतिम आठ का एक अन्य मैच कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेला जायेगा।

महिलाओं में रेलवे ने केरल और तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

भाषा

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments