नवी मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुरुवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी सॉव का डिकॉक बो गौतम 61
डेविड वार्नर का बडोनी बो बिश्नोई 04
रोवमैन पावेल बो बिश्नोई 03
ऋषभ पंत नाबाद 39
सरफराज खान नाबाद 36
अतिरिक्त (लेग बाई 02, वाइड 04) 06
कुल (20 ओवर में, तीन विकेट पर) 149
विकेट पतन – 1-67, 2-69, 3-74
गेंदबाजी
जैसन होल्डर 4-0-30-0
कृष्णप्पा गौतम 4-1-23-1
आवेश खान 3-0-32-0
रवि बिश्नोई 4-0-22-2
एंड्रयू टाई 3-0-28-0
क्रुणाल पंड्या 2-0-12-0
जारी भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.