scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशअर्थजगतसीतारमण ने कनाडा पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक

सीतारमण ने कनाडा पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और श्नाइडर इलेक्ट्रिक के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान देश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नयी दिल्ली में कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन ग्राहम से मुलाकात की।’’

मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ग्राहम ने भारत के प्रति एक आशावादी दृष्टिकोण व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन, नये और पुराने बुनियादी ढांचे, डिजिटल अर्थव्यवस्था और कृषि भंडारण जैसे क्षेत्रों में देश में निवेश के अवसरों पर भी चर्चा की।

सीतारमण ने साथ ही श्नाइडर इलेक्ट्रिक के वैश्विक चेयरमैन एवं सीईओ जीन पास्कल ट्राईकोयर से भी भेंट की।

इस दौरान दोनों ने घरेलू विनिर्माण, देश में निवेश बढ़ाने, निर्यात के लिए एक विनिर्माण और नवोन्मेष केंद्र के रूप में भारत और ऊर्जा की स्थिति जैसे विषयों पर चर्चा की।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments