नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) शिलांग में 18 अप्रैल से शुरू हो रही 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इस बार रिकार्ड टीमें भाग लेंगी।
चैंपियनशिप के लिये पहली बार गुरुवार को यहां इलेक्ट्रॉनिक रूप से ड्रा निकाला गया।
पुरुष वर्ग में 38 और महिला वर्ग में 35 टीम इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह पहला अवसर होगा जबकि इतनी अधिक टीम खिताब के लिये चुनौती पेश करेंगी।
पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) और रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) दोनों संस्थानिक टीम 2019 के विजेता के रूप में चैंपियनशिप में उतरेंगी।
हैदराबाद में हुई पिछली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आधार पर ही टीम की वरीयता तय की गयी है।
एकल में पुरुष वर्ग में 307 और महिला वर्ग में 243 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.