scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलभारतीय महिला टीम जॉर्डन के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच में नये खिलाड़ियों को मौका देगी

भारतीय महिला टीम जॉर्डन के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच में नये खिलाड़ियों को मौका देगी

Text Size:

जरका (जॉर्डन) सात अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी शुक्रवार को यहां मेजबान जॉर्डन के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में अधिक नये खिलाडियों को मौका देना चाहते हैं।

डेनेरबी ने कहा, ‘‘हम लंबी अवधि के लिए मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें युवा खिलाड़ियों को मैच में मौका देना शुरू करना होगा। परिणामों पर फिलहाल ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये। हम हालांकि जीतना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मुख्य ध्यान बेहतर प्रदर्शन और युवा खिलाड़ियों को अवसर देने पर है।’’

पिछले मैच में मिस्र के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली  मिडफील्डर प्रियंगका देवी ने मैच का इकलौता गोल दागकर भारत को जीत दिलाई  थी।

प्रियंगका ने कहा, ‘‘मिस्र के खिलाफ मैच मेरे लिए यादगार रहेगा। सीनियर टीम के लिए यह मेरा पहला मैच था और मैं अपने देश के लिए गोल करने में भी कामयाब रही, जो इसे और भी खास बनाता है।’’

डेनेरबी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए फीफा विंडो का उपयोग करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह फिर से खेल शुरू करने का एक अच्छा तरीका है। तीन देशों का एक यह छोटा टूर्नामेंट भविष्य के निर्माण में मददगार होगा। इसके  अलावा इस टूर्नामेंट में भाग लेने का कोई विशेष कारण नहीं है।’’

फीफा रैंकिंग के आधार पर जॉर्डन (63वां स्थान) मिस्र (95वां स्थान) से कही बेहतर टीम है। भारत इस रैंकिंग में 59वें स्थान पर है।

भारत ने मंगलवार को मिस्र को 1-0 से हराया था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments