scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमिड डे मील के तहत परोसी गई खिचडी खाने से 22 बच्चे बीमार

मिड डे मील के तहत परोसी गई खिचडी खाने से 22 बच्चे बीमार

Text Size:

जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के नांगल थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील (मध्यान्ह भोजन) योजना के तहत परोसी गई खिचड़ी खाने से 22 बच्चे बीमार हो गए। इन बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नांगल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. रामजी लाल मीणा ने बताया कि स्कूल के करीब 70 बच्चों ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत परोसी गई खिचड़ी खाई थी।

उन्होंने बताया कि खिचड़ी खाने के बाद 22 बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया।

डॉ.मीणा ने बताया कि उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि स्कूल के पानी और खिचड़ी के नमूने को जांच के लिये भेजा गया है।

भाषा कुंज बिहारी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments