scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशइंजीनियरिंग विद्यार्थियों की बनाई 'बग्घी' की बाधा दौड़ में 81 टीमों के बीच टक्कर

इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की बनाई ‘बग्घी’ की बाधा दौड़ में 81 टीमों के बीच टक्कर

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), छह अप्रैल (भाषा) देश भर के अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा विकसित वाहनों की बाधा दौड़ से जुड़ी ‘‘बाहा एसएई इंडिया 2022’’ स्पर्धा इंदौर के नजदीक पीथमपुर में बुधवार से शुरू हुई। पांच दिवसीय मुकाबले में इस बार 81 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं।

बाहा एसएई इंडिया 2022 की आयोजन समिति के अध्यक्ष केसी वोरा ने संवाददाताओं को बताया कि खिताबी दौर के लिए चुनी गईं 81 टीमों द्वारा विकसित वाहनों को पीथमपुर के राष्ट्रीय वाहन परीक्षण पथ (नेट्रैक्स) पर दौड़ाकर परखा जा रहा है और इनके लिए अलग-अलग बाधाओं वाले मार्ग तैयार किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ये टीमें दौड़ में 24 राज्यों के 81 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की नुमाइंदगी कर रही हैं।

वोरा ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप थमने के बाद यह दौड़ दो साल के अंतराल के बाद पीथमपुर में अपने भौतिक स्वरूप में आयोजित हो रही है।

आयोजकों ने बताया कि इस दौड़ के लिए इंजीनियरिंग विद्यार्थी ‘बग्घी’ कहे जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन तैयार करते हैं जिन्हें अलग-अलग धरातलों वाले कठिन रास्तों पर रफ्तार, संतुलन, मजबूती और अन्य पैमानों पर परखा जाता है।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments