scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए मुफ्त इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचा स्थापित किया

रिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए मुफ्त इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचा स्थापित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपने मुंबई परिसर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग ढांचा स्थापित किया है। कंपनी के कर्मचारी इस परिसर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मुफ्त में चार्ज कर सकेंगे।

कंपनी के मानव संसाधन (एचआर) विभाग ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर सूचित किया है कि नवी मुंबई परिसर, रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (आरसीपी) में जियो-बीपी पल्स ईवी चार्जिंग क्षेत्र बनाया गया है।

कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि वे इस चार्जिंग क्षेत्र में अपने वाहन नि:शुल्क चार्ज कर सकेंगे।

रिलायंस अपने अन्य परिसरों में भी इस तरह के ढांचे का निर्माण कर सकती है।

कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मुफ्त में चार्ज करने के लिए ‘जियो बीपी पल्स चार्ज’ मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा और ईवी चार्जिंग सत्र शुरू करने के लिए चार्जिंग यूनिट पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments