scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगौरी लंकेश की हत्या मामले में सुनवाई 27 मई से शुरू होगी

गौरी लंकेश की हत्या मामले में सुनवाई 27 मई से शुरू होगी

Text Size:

बेंगलुरु, छह अप्रैल (भाषा) पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश की उनके घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के चार साल से अधिक समय बाद इस मामले की सुनवाई 27 मई से शुरू होगी। अभियोजन पक्ष के वकील ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ अधिवक्ता एस बालन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मामले की सुनवाई अभी शुरू नहीं हुई थी। यह अब 27 मई से शुरू होगी।”

उनके अनुसार, शुरू में अभियुक्तों द्वारा 60 से अधिक वकीलों को लगाया गया था, और उनकी याचिकाओं के कारण सुनवाई शुरू होने में देरी हुई।

बालन ने कहा कि कथित सरगना अमोल काले, शूटर वाघमोर और मोटरसाइकिल चालक गणेश मिस्किन सहित 17 आरोपी मुकदमे का सामना करेंगे, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।

सुनवाई शुरू होने पर गौरी की बहन कविता लंकेश ने खुशी जताई।

उन्होंने कहा, “अभी तक जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही थी। अब हम खुश हैं कि मुकदमा शुरू हो रहा है।”

वामपंथी पत्रकार गौरी की पांच सितंबर, 2017 को शिक्षक दिवस के दिन उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हमलावर ‘सनातन संस्था’ की 86 पन्नों वाली एक किताब से कथित तौर पर प्रेरित थे।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments