नई दिल्ली: बुधवार को रूस ने कहा कि वो यूक्रेन में अपना सैन्य अभियान खत्म कर सकती है अगर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बैठक के दौरान रखी गई शर्तों पर सहमत हो जाते हैं.
रूस की मीडिया ने क्रेमलिन के हवाले से कहा कि ‘कीव से रूसी सेना को वापस बुलाना सद्भावना का एक संकेत है ताकि समझौते के दौरान गंभीर चर्चा करने के लिए वातावरण बनाया जा सके.’
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मंगलवार को यूक्रेन में रूस द्वारा ‘नरसंहार’ नहीं रोकने पर पुतिन के साथ बातचीत करने पर संदेह जाहिर किया था.
जेलेंस्की ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में दिए अपने उग्र भाषण में अंतरराष्ट्रीय निकाय को तुरंत कार्रवाई करने या ‘अपने आप को पूरी तरह से भंग’ करने के लिए कहा.
जेलेंस्की ने काउंसिल को नागरिकों के शवों की वीडियो दिखाते हुए कहा कि यह रूस के आक्रामकता के शिकार हुए हैं. उन्होंने यूएनएससी से कहा कि रूस को निष्कासित कर दिया जाए ताकि वो खुद की आक्रामकता और युद्ध के फैसले पर रोक ना लगा पाए.
रूस काउंसिल के पांच स्थायी सदस्यों में से एक है जिसने वीटो का इस्तेमाल बार-बार विश्व मंच पर प्रस्तावों और वार्ताओं को विफल करने के लिए किया है.
जेलेंस्की ने यूक्रेन में रूस के अत्याचारों की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसा से भी की है.
यह भी पढ़ें: इजरायली राजनयिक ने ‘राष्ट्र-निर्माण’ के लिए RSS की प्रशंसा की – हिंदुत्व समर्थक प्रेस ने क्या कुछ कहा