scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कर्व’ से पर्दा उठाया, दो साल में बाजार में आएगी

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कर्व’ से पर्दा उठाया, दो साल में बाजार में आएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अगले दो साल के भीतर बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कर्व’ उतारेगी।

मुंबई स्थित कंपनी ने बुधवार को इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया। कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी का मकसद उन उपभोक्ताओं की जरूरत को पूरा करना है, जो नए उत्पाद के साथ कुछ अलग डिजाइन और फीचर चाहते हैं।

टाटा मोटर्स की योजना पहले कूप स्टाइल वाले एसयूवी के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण को पेश करने की है और फिर इसे इंटरनल कम्बशन इंजन ट्रिम्स के साथब बाजार में उतारा जाएगा।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एसयूवी खंड तेजी से विभिन्न उप-खंडों में विभाजित हो रहा है, जिसमें अलग-अलग उत्पादों की स्पष्ट मांग है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का जोर ऐसे उत्पादों की पेशकश पर है, जिनमें आधुनिक कार्यक्षमता और डिजाइन का सही मेल हो।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments