scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश में हथियारबंद लुटेरों ने मालगाड़ी से चीनी की बोरियां लूटीं, पुलिस पर की गोलीबारी

मध्यप्रदेश में हथियारबंद लुटेरों ने मालगाड़ी से चीनी की बोरियां लूटीं, पुलिस पर की गोलीबारी

Text Size:

मुरैना (मप्र), छह अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार तड़के सशस्त्र लुटेरों के एक गिरोह ने एक मालगाड़ी से चीनी की बोरियां लूट लीं और पुलिस पर गोलीबारी की।

इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस की जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एके सिंह ने बताया कि यह घटना मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में हुई।

उन्होंने कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में रवि शर्मा नाम का बदमाश घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह के मुताबिक, पिपरसा (मुरैना) निवासी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसडीओपी ने कहा कि मुरैना जिले के सिकरौदा स्टेशन पर बीती रात दिल्ली की ओर जाने वाली मालगाड़ी सिग्नल नहीं मिलने की वजह से खड़ी थी तथा उसमें शक्कर की बोरियां रखी थीं।

उन्होंने बताया कि मौका पाकर स्टेशन के समीप पिपरसा गांव के बदमाशों ने एक बोगी का द्वार खोल लिया और उसमें रखी चीनी की 43 बोरियां उतार कर पास के खेत में ले गए, जिन्हें बाद में वहां से बरामद कर लिया गया।

सिंह ने बताया, “इसी बीच रात्रि गश्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान आ गये और उनका सामना बदमाशों से हुआ। बदमाशों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी आत्मरक्षा में गोलीबारी की जिसमें एक लुटेरा घायल हो गया।”

उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब चार बजे हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन बाकी बदमाश भागने में कामयाब रहे।

सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये बदमाश से पूछताछ कर लूट में शामिल अन्य सभी बदमाशों की पहचान की जायेगी और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले में आरपीएफ ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं रावत रावत नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments