scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलसीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की लगातार तीसरी जीत

सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की लगातार तीसरी जीत

Text Size:

चेन्नई, पांच अप्रैल (भाषा) गत चैंपियन पंजाब ने 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को यहां पुरुष ग्रुप ए मैच में तेलंगाना को 96-58 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

ग्रुप सी में पूर्व चैंपियन तमिलनाडु ने उत्तराखंड की मजबूत टीम को 99-71 से हराया। तमिलनाडु के लिए अरविंद कुमार ने 26 अंक बनाए।

पंजाब और तमिलनाडु की पुरुष टीमें अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

पुरुषों के ग्रुप बी में सेना ने उत्तर प्रदेश को 88-64 जबकि कर्नाटक ने राजस्थान को 69-44 से हराया। ग्रुप सी में मिजोरम ने दिल्ली को करीबी मुकाबले में 57-54 से हराया।

तमिलनाडु की महिला टीम ने भी मंगलवार को महाराष्ट्र को 89-68 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने ग्रुप ए में भारतीय रेलवे के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया।

ग्रुप ए के एकतरफा मुकाबले में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने दिल्ली को 120-66 से रौंद दिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments