नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में 2013 के सारदा चिट फंड धन शोधन मामले में 35 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को कुर्क किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ईडी ने एक बयान में बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में बिष्णुपुर में वाहन, भवन, फ्लैट और बंगले के अलावा दक्षिण 24 परगना, नदिया, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भूखंड के रूप में हैं।
ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों की कीमत 35 करोड़ रुपये है। अब तक इस मामले में लगभग 640 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं।
उसने कहा, “ये संपत्तियां या तो सारदा समूह के स्वामित्व में थीं या अपराध से हासिल पैसे को इन संपत्तियों में निवेश किया गया था।”
सारदा समूह पर चिटफंड घोटाले का आरोप है जो 2013 तक पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा राज्यों में फैले हुआ था।
समूह पर आरोप है कि उसने अपनी अवैध योजनाओं में निवेश पर असामान्य रूप से उच्च ‘रिटर्न’ का वादा कर हजारों जमाकर्ताओं को धोखा दिया।
समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद ईडी ने 2013 में एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।
ईडी के अनुसार, इस समूह की कंपनी द्वारा कुल 2,459 करोड़ रुपये जुटाए गए जिसमें से लगभग 1,983 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को अब तक नहीं चुकाए गए हैं।
ईडी ने मार्च 2016 में आरोप पत्र दायर किया था और पिछले साल अगस्त में अनुपूरक आरोप पत्र दायर किया था।
भाषा
नोमान देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.