श्रीनगर, पांच अप्रैल (भाषा) अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के लिए परिसीमन आयोग के मसौदे के प्रस्ताव को खारिज करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी-टीम पार्टियों’ को फायदा पहुंचाने की ‘हास्यास्पद कवायद’ करार दिया।
एआईपी नेता शीबन अशाई की टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब आयोग केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपने मसौदा परिसीमन प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां प्राप्त करने के वास्ते सार्वजनिक और नागरिक संस्थाओं के साथ बैठक के उद्देश्य से घाटी में था।
अशाई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आयोग से नहीं मिले हैं क्योंकि हम इस हास्यास्पद अभ्यास को किसी भी तरह से वैध नहीं बनाना चाहते थे। जब पूरे भारत में 2026 तक परिसीमन अभ्यास पर पूर्ण रोक है, तो यह अभ्यास कश्मीर में क्यों हो रहा है?’’ उन्होंने कहा कि आयोग का मसौदा पूरी तरह खारिज करने लायक है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.