scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलहिताशी, अंकुर और आदिल की टीम ने पहले दिन बढ़त हासिल की

हिताशी, अंकुर और आदिल की टीम ने पहले दिन बढ़त हासिल की

Text Size:

गुरूग्राम, पांच अप्रैल (भाषा) हिताशी बख्शी, अंकुर चढ्ढा और आदिल बेदी ने मंगलवार को यहां मिश्रित प्रो चैलेंज गोल्फ चैम्पियनशिप में पहले दिन कुल 13 अंडर 131 का स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की।

टूर्नामेंट के 36 होल के पहले दौर में 17 वर्षीय हिताशी ने अपने घरेलू कोर्स में दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर छह अंडर 66 भी बनाया।

भारत में यह पहली तरह की पुरूष और महिला मिश्रित प्रतियोगिता खेली जा रही है।

युवराज सिंह संधू, सुनीत चौरसिया और गौरिका बिश्नोई की टीम 11 अंडर 133 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर है।

प्रणवी उर्स, करणदीप कोचर और चिराग कुमार की तिकड़ी 10 अंडर 134 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments