scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में तेजी और मंडियों में आवक घटने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी और मंडियों में आवक घटने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सभी तेल-तिलहनों के दाम सुधार के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में तेल-तिलहन के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से निगरानी बढ़ाये जाने के बाद तेल-तिलहनों की आवक कम हो गई है, जिससे इनकी कीमतों में सुधार आया।

सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.5 प्रतिशत की तेजी रही और शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात डेढ़ प्रतिशत की तेजी के बाद फिलहाल एक प्रतिशत की बढ़त है।

सूत्रों ने कहा कि इस बार सरसों की ज्यादा पैदावार हुई है और सरकार द्वारा बढ़ती खाद्य तेल कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी बढ़ाये जाने के बाद किसान मंडियों में माल कम ला रहे है और उसकी जगह अपनी उत्पादित सरसों अपने घर ले जा रहे हैं।

पिछले साल मंडियों में सरसों की आवक 11 से 12 लाख बोरी की थी जबकि इस बार बहुत ज्यादा पैदावार होने के बावजूद किसान मंडियों में कम माल ला रहे हैं जिसके कारण सरसों तेल-तिलहनों के भाव मजबूत बंद हुए।

उन्होंने कहा कि सरसों तिलहन महंगा होने और सरसों तेल सस्ता होने से सरसों तेल बनाने का काम फिलहाल फायदेमंद नहीं है।

सरकार को सभी खाद्य तेलों को निगरानी अथवा छापे में डालने के बजाय अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) की जांच करने की ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बाजार में खाद्य तेल थोक भाव से ऊंचे भाव पर बिक रहे हैं। छापों के कारण तेल मिलें बंद भी हो सकती हैं।

तेल-तिलहनों की किल्लत को दूर करने का एक समुचित उपाय इनका उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली – 6,725 – 6,820 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 – 2,800 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,385-2,460 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,535 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,950 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,750 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,440।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,850 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,150 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,700 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,500 रुपये (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना – 7,700-7,750 रुपये।

सोयाबीन लूज 7,400-7,500 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

भाषा जतिन राजेश

जतिन राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments