scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतइरेडा ने 2021-22 में रिकॉर्ड 23,921 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किये

इरेडा ने 2021-22 में रिकॉर्ड 23,921 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किये

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकार्ड 23,921.06 करोड़ रुपये कर्ज को मंजूरी दी जिसमें करीब 16,070.82 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘…नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये कर्ज देने वाली संस्था इरेडा ने 2021-22 में अब तक के सर्वाधिक 23,921.06 करोड़ रुपये कर्ज को मंजूरी दी। इसमें से करीब 16,070.82 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।’’

इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कर्मचारियों के साथ बातचीत में कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद एजेंसी ने 2021-22 में उल्लेखनीय लक्ष्य हासिल किये हैं।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments