नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) सरकार ने रबी विपणन सत्र में अबतक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 70.36 करोड़ रुपये में 34,917 टन गेहूं की खरीद की है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
देश में रबी विपणन सत्र अप्रैल से मार्च तक चलता है। अप्रैल से जून के बीच गेहूं की थोक खरीद की जाती है।
बयान में कहा गया, ‘‘मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश राज्यों में रबी विपणन सत्र 2022-23 की गेहूं खरीद हाल ही में शुरू हुई है।’’
बयान के अनुसार, तीन अप्रैल तक 34,917 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिससे 3,510 किसानों को 70.36 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य का लाभ हुआ है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.