नवी मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान लोकेश राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी से उबरते हुए सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 169 रन बनाये।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसका स्कोर 4.5 ओवर में तीन विकेट पर 27 रन था।
वाशिंगटन सुंदर (28 रन देकर दो विकेट) ने सनराइजर्स हैदराबाद को शुरूआती विकेट दिलाये।
सबसे पहले उन्होंने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (01) को कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया और फिर चौथे ओवर में इविन लुईस (01) को पगबाधा आउट किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल (50 गेंद में छह चौके, एक छक्का) और मनीष पांडे (11) अपनी टीम को संभालने का प्रयास कर ही रहे थे कि रोमारियो शेपर्ड (42 रन देकर दो विकेट) ने उन्हें तीसरा झटका दिया। पांडे ने शेपर्ड के इस पहले ओवर की दूसरी गेंद को चौके और अगली गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर छक्के के लिये भेजा। वह छक्का लगाते हुए कैच आउट होने से बच गये थे। लेकिन पांचवीं गेंद पर मिडऑन पर भुवनेश्वर को कैच देकर आउट हो गये।
इससे छह ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था।
पर ‘स्ट्रेटेजिक टाइम आउट’ के बाद राहुल और हुड्डा (33 गेंद में तीन चौके, तीन छक्के) ने आक्रामक रवैया दिखाया जिसमें इन दोनों ने मिलकर तीन चौके और एक छक्के से 10वें ओवर में 20 रन जुटाये।
दोनों एक एक रन के साथ बीच बीच में बाउंड्री लगाकर जिम्मेदारी से खेलते हुए अपने अर्धशतकों की ओर बढ़ रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 87 रन की भागीदारी निभाकर टीम को वापसी कराने में अहम भूमिका निभायी।
शेपर्ड ने फिर हुड्डा का विकेट झटककर लखनऊ की टीम को चौथा झटका दिया।
अब आयुष बदोनी (19) क्रीज पर थे जिन्होंने कप्तान राहुल का अच्छा साथ दिया जिससे दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 18 गेंद में 30 रन जोड़े।
राहुल आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी बने, अगर वह क्रीज पर अंत तक टिके रहते तो शायद यह स्कोर और बड़ा हो सकता था।
टी नटराजन (26 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर राहुल के पगबाधा आउट होने के बाद बदोनी के अलावा कोई उपयोगी योगदान नहीं कर सका जो अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।
टीम ने अंतिम पांच ओवर में 55 रन बनाकर चार विकेट गंवाये।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.