scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलभारतीय महिला फुटबॉल टीम मिस्र की चुनौती के लिए तैयार

भारतीय महिला फुटबॉल टीम मिस्र की चुनौती के लिए तैयार

Text Size:

जारका (जॉर्डन), चार अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम इस साल की शुरुआत में एशियाई कप की निराशा के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी जब बुधवार को यहां निचली रैंकिंग वाली मिस्र की टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी।

भारत की मेजबानी में जनवरी-फरवरी में हुए एएफसी एशियाई कप के ग्रुप चरण से राष्ट्रीय टीम को हटने को बाध्य होना पड़ा था जब मुंबई में अपने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद वह टीम टूर्नामेंट में उतने की स्थिति में नहीं थी।

एशियाई कप के बाद दुनिया की 95वीं नंबर की टीम मिस्र के खिलाफ प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतरेगी। टीम को एशियाई कप के जरिए 2023 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद थी।

भारतीय टीम की विश्व रैंकिंग अभी 59 है।

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी का मानना है कि ब्रेक के बाद टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होगा।

डेनरबी ने कहा, ‘‘मिस्र के खिलाफ मुकाबला अच्छा होगा और सभी लड़कियां एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों का हम काफी सम्मान करते हैं लेकिन इससे किसी भी मुकाबले में हमारा रवैया नहीं बदलेगा। हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना और जीतना चाहते हैं। ’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments