scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशत्रिपुरा में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में तीन गिरफ्तार

त्रिपुरा में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Text Size:

अगरतला, चार अप्रैल (भाषा) त्रिपुरा के सिपहीजला जिले से तीन लोगों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जात्रापुर थाना के प्रभारी अधिकारी नंदन दास ने बताया कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गहन पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 120 (ए), 121 और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इमाम इमरान हुसैन (25), शिक्षक अबुल काशिम (32) और किसान हामिद अली के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि हुसैन ने बांग्लादेश सीमा के पास के एक गांव जात्रापुर से लौटने से पहले उत्तर प्रदेश और असम के बारपेटा जिले के मदरसों में काफी समय बिताया था। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक टीम जात्रापुर आई और राज्य की एजेंसियों की मदद से शनिवार रात को तीनों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को रविवार को बिशालगढ़ पुलिस थाना ले जाया गया जहां केंद्रीय खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी में उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

हालांकि, पुलिस ने उन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का ब्योरा साझा नहीं किया जिनसे तीनों व्यक्ति कथित रूप से जुड़े थे।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments